उपजिलाधिकारी थराली ने पार्था गांव में की मंडुवे की फसल की क्रॉप कटिंग

बदलता गढ़वाल न्यूज,
थराली/नवीन चंदोला।

क्रॉप कटिंग प्रयोग के आधार पर तहसील में फसलों की औसत उपज और उत्पादन के आंकड़े तैयार किये जाते हैं, जिससे उत्पादन का सटीक आकलन प्राप्त किया जाता है।

इसी सिलसिले में आज सोमवार को उपजिलाधिकारी थराली अबरार अहमद की उपस्थिति में ग्राम पार्था में आनंद सिंह पिमोली के खेत में मंडुवा की फसल की क्रॉप कटिंग करायी गई।


उपजिलाधिकारी ने खेत का नक्शा एवं भू-अभिलेखों की जांच करते हुए काश्तकार से बोए हुए फसल की जानकारी ली, क्रॉप कटिंग 30 वर्ग मीटर में की गई जिसमें 8.100 किग्रा मडुंवा निकला।

क्राप कटिंग के प्रयोग के आधार पर ओलावृष्टि, भारी वर्षा एवं अन्य नुकसान से फसलों की बीमा की राशि निर्धारित की जाती है, उपजिलाधिकारी ने किसानों को अपने नजदीकी क्रय केन्द्रों पर फसल बेचने की सलाह दी जिससे कि उन्हें अपने फसल का उचित मूल्य मिल सके।

उन्होंने कहा कि किसान किसी भी बिचौलियों के बहकावे में न आएं,साथ ही उन्होंने किसानों से अपने-अपने खेतों को जंगली जानवरों से बचाने के लिए तार बाड़ लगाने की अपील भी की।

इस मौके पर राजस्व निरीक्षक जगदीश प्रसाद गैरोला, राजस्व उप निरीक्षक नवल किशोर मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed