हर घर तिरंगा अभियान के तहत डाक विभाग गोपेश्वर ने निकाली जागरूकता रैली।

बदलता गढ़वाल: *हर घर तिरंगा अभियान के तहत डाक विभाग गोपेश्वर ने निकाली जागरूकता रैली।*

गोपेश्वर। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जिला मुख्यालय गोपेश्वर में हर घर तिरंगा अभियान को लेकर डाक विभाग गोपेश्वर द्वारा नगर में जागरूकता रैली निकाली गई। इसके लिए विभाग में आने वाले लोगों को कर्मचारियों द्वारा जानकारी दी जा रही है। तिरंगा झंडे को लेकर लोगों में आकर्षण बना हुआ है।

शुक्रवार को प्रधान डाकघर गोपेश्वर के कर्मचारियों द्वारा पोस्टआफिर, पंजाब नेशनल बैंक, मुख्यबाजार, गोपीनाथ परिसर से होते हुए प्रधान डाकघर तक पैदल तिरंगा यात्रा निकाली गई। जो कि बाजार में आकार्षण का केंद्र बना रहा। डाक अधीकक्षक एचसी उपाध्याय, शाखा प्रबंधक आईपीपीबी संदीप जुयाल, डाकपाल सुरेश लाल ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत आनलाइन तिरंगा किसी भी पोस्ट आफिस से 25 रूपये में खरिद सकते हैं।
इस मौके पर भरत सिंह चैहान, कुसुम सती, पूनम फरस्वाण, मातवर राणा हेमंत चैधरी, दिनेश सेमवाल आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed