आपदा प्रभावित क्षेत्र जोशीमठ में गणतंत्र दिवस के अवसर पर सरकार और एनटीपीसी के खिलाफ किया प्रदर्शन ।


जोशीमठ (चमोली)।
आपदा प्रभावित लोगों ने जोशीमठ के मुख्य बाजार मैं गणतंत्र दिवस के अवसर पर तिरंगा रैली का आयोजन किया और भारत माता की जय के साथ संविधान की जय के नारे गूंजते रहे। वही सरकार के खिलाफ मुर्दाबाद और एनटीपीसी गो वैक के नारे लगते रहे। प्रभावितों ने कहा कि 1 महीने का समय हो गया अभी तक लोगों को अस्थाई राहत केंद्रों में रखा गया है कोई भी सर्वमान्य निर्णय सरकार के द्वारा नहीं लिया गया है सरकार लगातार प्रभावितों को गुमराह कर रही है।

प्रभावित लोग हर दिन जोशीमठ मैं जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति के बैनर के तले आंदोलनरत हैं आज प्रभावित ने हाथ में तिरंगा लेकर के पूरे शहर में रैली निकालकर तहसील परिसर में इकट्ठे हुए जहां पर जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति के नेताओं ने सभा कर अपनी बात रखी व्यापार संघ जोशीमठ के अध्यक्ष नैन सिंह भंडारी ने कहा कि हम लगातार सरकार से मांग कर रहे हैं प्रभावित परिवारों को शीघ्र स्थाई रूप से पुनर्वास किया जाए वही सरकार लगातार इस मुद्दे को उलझा रही है जोशीमठ मैं लगातार मकाने धरक रहे हैं सरकार प्रभावितों की आवाज को दबाना चाहती हैं किंतु इसको हम होने नहीं देंगे प्रभावित रोहित परमार कहते हैं कि हम लगातार संघर्ष कर रहे हैं सरकार से कह रहे हैं सरकार सुन नहीं रही है उन्होंने कहा कि मैं प्रभावित हूं उसके बाद भी मैं भारतीय संविधान और भारत माता की जय के साथ आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर तिरंगा हाथ में लेकर चल रहा हूं मेरा इस देश पर विश्वास है इस संविधान पर विश्वास है कि हमें न्याय मिलेगा। सैकड़ों की संख्या में प्रभावित लोगों ने रैली निकालकर के सरकार को जगाने का काम किया है सरकार यह न समझे कि हम मुर्दाबाद के नारे लगाते हैं तो हम भारत माता की जय कहने में कोई कोर कसर नहीं रखते हैं हमारी लड़ाई सरकार की नीतियों और क्रियान्वयन करने वाले अधिकारियों की हिला हवेली के कारण आक्रोश है उन्होंने कहा अस्थाई आपदा सेंटर में एक कमरे में एक परिवार कितने दिन तक रह सकता है शीघ्र सरकार को पुनर्वास की कार्यवाही मजबूती से करनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed