बीआरओ द्वारा नव निर्मित मोटरपुल का रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया वर्चुअली उद्घाटन
बदलता गढ़वाल न्यूज,
चमोली /गिरीश चंदोला।
चमोली जनपद के में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को 75 बुनियादी ढांचा योजनाओं को राष्ट्र को समर्पित किया जिसमें चमोली जनपद के सिमली ग्वालदम मोटरमार्ग पर बीआरओ द्वारा नवनिर्मित 120 मीटर स्पान का मोटरपुल भी सम्मिलित रहा।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वर्चुअल माध्यम से बीआरओ द्वारा निर्मित इस मोटरपुल को राष्ट्र को समर्पित किया वहीं मोटरपुल के लोकार्पण अवसर पर थराली से बीजेपी विधायक भूपालराम टम्टा, बीआरओ के कमांडेंट अंकुर महाजन, कमान अधिकारी मनोहर कुमार ,ब्लॉक प्रमुख नारायणबगड़ यशपाल नेगी समेत बीआरओ के अधिकारी कर्मचारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। विधायक भूपालराम टम्टा ने मोटरपुल का रिबन काट कर मोटरपुल को आवजाही के लिए सुचारू किया।
वहीं बीआरओ के कमांडेंट अंकुर महाजन ने बताया कि सामरिक दृष्टि से इस पुल का महत्व है और इस 120 मीटर स्पान के मोटरपुल का निर्माण वर्ष 2021 में प्रारम्भ किया गया और 3 वर्षो में 16.25 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुए इस मोटरपुल का रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वर्चुअली उद्घाटन किया