पोस्टर प्रतियोगिता में दीप्ति रही अब्बल।
*पोस्टर प्रतियोगिता में दीप्ति रही अब्बल।*
गोपेश्वर। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में शुक्रवार को सतत विकास लक्ष्य (एसडीजी) की आठवीं वर्षगांठ के अवसर पर पोस्टर और क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई।
पोस्टर प्रतियोगिता में दीप्ति ने प्रथम, साधना ने द्वितीय और गौरव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। क्विज प्रतियोगिता में संचाली, हिमांशी, रीना, आरजू, प्रिया के ग्रुप ने प्रथम; दीया, मुस्कान, मोहित, अंकित, दिगम्बर के ग्रुप ने द्वितीय एवं संतोष, रामकिशोर, गुंजन, विजय, सूरज के ग्रुप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए प्राचार्य प्रो. कुलदीप सिंह नेगी ने बताया कि प्रदेश भर में 17 सितंबर से 23 सितंबर तक एसडीजी सप्ताह मनाया जा रहा है उन्होंने आगे कहा कि सतत लक्ष्य विकास के टिकाऊपन की मांग करता है।
इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक डॉ जगमोहन नेगी, डॉ भावना मेहरा, डॉ रंजू बिष्ट, डॉ प्रियंका उनियाल, डॉ ललित तिवारी, डॉ रचना टम्टा, डॉ वंदना लोहनी, डॉ राजेश कुमार, डॉ मनीष मिश्रा आदि उपस्थित रहे।