सहकारिता सबके विकास और प्रगति का मंच: रावत। आगामी वित्तीय वर्ष में 20 करोड़ से अधिक व्यवसाय का लक्ष्य।

*सहकारिता सबके विकास और प्रगति का मंच: रावत।*

*आगामी वित्तीय वर्ष में 20 करोड़ से अधिक व्यवसाय का लक्ष्य।*

गोपेश्वर।

चमोली जिला सहकारी बैंक लिमटेड जनपद चमोली की 56 वें वार्षिक अधिवेशन में सहकारिता को सबके विकास और प्रगति का सम्वेत स्वर और मंच बताते हुए जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष गजेन्द्र रावत ने कहा आम लोगों के सहयोग से ही सहकारी बैंक प्रगति कर रहा है।

शुक्रवार को गोपेश्वर में जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष गजेंद्र रावत की अध्यक्षता में संपंन्न हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश मैखुरी ,विशष्ट अथिति नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा पासवान ने दीप प्रज्वलित कर किया ।

बैठक में सहकारी बैंक के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह रावत ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में बैंक ने 1507.46 करोड व्यवसाय किया जिसे आगामी वित्तीय वर्ष में 20 करोड़ तक ले जाना हमारा लक्ष्य है। बैंक अध्यक्ष ने आम सभा के सम्मुख बैंक के प्रगति के आकड़े प्रस्तुत करते हुए कहा कि बैंक के निक्षेप वित्तीय वर्ष 2022-23 में 1059.21 करोड़ रूपये रहा, बैंक की निजी पूंजी 143.89 करोड़, ग्राहकों को दिया गया ऋण बढ़कर 448.24 करोड़, बैंक का विनियोजन 764.51 करोड़ तथा बैंक का सकल लाभ 2198.83 करोड़ जबकि शुद्ध लाभ 5.75 करोड़ रहा। इस प्रकार वित्तीय वर्ष 2021-22 में बैंक व्यवसाय 1383.00 करोड़ रूपये था, जो कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में बढ़कर 1507.46 करोड़ रहा। आगामी समय में इसे और भी आगे ले जाया जाएगा। उन्होंने शासकीय योजनाओं में बैंक की प्रगति के साथ ही यह भी अपेक्षा की गई कि दीनदयाल योजना, होम स्टे योजना इत्यादि में बैंक की ओर से और अधिक प्रयास किये जाने चाहिए ताकि आम लोगों तक इन योजनाओं का लाभ पहुंच सके। उन्होंने कहा कि बैंक की प्रगति में सभी कर्मचारियों, अधिकारियों सहकारिता विभाग के योगदान की सराहनीय योगदान रहा है अपेक्षा की कि भविष्य में भी इसी प्रकार समन्वय स्थापित करते हुए बैंक आगे प्रगति करता रहेगा।

इस अवसर पर बैंक के पूर्व अध्यक्ष रिपुदमन सिंह रावत, भुवन नौटियाल, सुरेश डिमरी, संदीप सिंह रावत, कुलवीर सिंह रावत, मुकेश कुमार सहित कई नागरिक व बैंक कर्मचारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed