देहरादून: लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की कसरत हुई तेज,उम्मीदवारों के नाम को लेकर दिल्ली में हो रहा है मंथन।
लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की कसरत हुई तेज,उम्मीदवारों के नाम को लेकर दिल्ली में हो रहा है मंथन।
देहरादून।
उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की कसरत तेज हो गई है। उम्मीदवारों के नाम पर दिल्ली में मंथन हो रहा है। स्क्रीन कमेटी की अहम बैठक में हर सीट के दावेदारों के नाम पर चर्चा की जा रही है। बैठक में स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष भक्त चरण दास, सदस्य यशोमती ठाकुर के अलावा उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा मौजूद हैं। उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष, करन माहरा और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य भी इस बैठक के लिए खास तौर पर दिल्ली आए हैं बैठक में पैनल सलेक्ट होने की उम्मीद है।उसके बाद आगे की प्रक्रिया होगी। माना जा रहा है कि सभी दावेदारों की खूबियां और जीतने की क्षमताओं का आंकलन किया जा रहा है। दावेदारों का पार्टी के लिए समर्पण और बीते पांच सालों में जनता के बीच उनकी भूमिका का भी आंकलन किया जाएगा। इसके बाद ही पार्टी तय करेगी कि उम्मीदवार किसे बनाना है।स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक से ठीक पहले हरक रावत के बयान ने भी हलचल बढ़ा दी है। हरक रावत ने साफ किया है कि उन्हें पौड़ी या हरिद्वार जहां से भी टिकट मिलेगा वो लड़ने और जीतने की क्षमता रखते हैं। अब देखना है कि कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की कितनी और बैठकों के बाद उम्मीदवारों के नाम फाइनल होते हैं।