गोपेश्वर: बद्रीनाथ विधानसभा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने किया प्रत्याशी घोषित, लखपत बुटोला को बनाया उम्मीदवार।
बदलता गढ़वाल न्यूज।
गोपेश्वर
गोपेश्वर: उत्तराखंड की दो सीटों पर होने वाले उप चुनावों को लेकर कांग्रेस ने प्रत्याशी घोषित कर दिए। दोनों विधानसभा मंगलौर और बद्रीनाथ में 10 जुलाई को उपचुनावों के लिए मतदान होगा। कांग्रेस ने लंबे समय के बाद आज अपने उम्मीदवारो की घोषणा कर दी हैं।पार्टी ने मंगलौर सीट से पूर्व विधायक क़ाज़ी निजामुदीन और बद्रीनाथ सीट से पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता लखपत बुटोला को मैदान में उतारा हैं। आपको बता दें कि मंगलौर सीट से बसपा विधायक हाजी करीम शरबत अंसारी के निधन से यह ख़ाली थी, इसके साथ ही बद्रीनाथ सीट से कांग्रेस विधायक राजेंद्र भंडारी ने पार्टी से इस्तीफा दिया था और भाजपा में शामिल हो गये थे।जिसके बाद दलबदल क़ानून के तहत उनकी विधायकी चले गई थी। और बद्रीनाथ सीट भी खाली हो गई थी।