सराहनीय पहल: आपदा प्रभावितों को नीती माणा घाटी कल्याण समिति ने दिया सहारा*

बदलता गढ़वाल न्यूज,
ज्योतिर्मठ,12 नवंबर:

मुश्किल समय में थोड़ी सी मदद का भी बहुत मूल्य होता है। इस बात को उत्तराखंड की आपदा के प्रभावितों से बेहतर कौन समझ सकता है ? गत अगस्त और सितंबर माह में नंदानगर के विभिन्न भागों में आई दैवीय आपदा के प्रभावितों के ज़ख्मों पर मलहम लगाने का कार्य किया देहरादून की नीती माणा घाटी कल्याण समिति ने।

संस्था के पदाधिकारियों और सदस्यों ने नंदा नगर घाट में आपदा के समय नीती और माणा घाटी से संबंधित ऐसे नौ परिवारों आंशिक धनराशि का चेक वितरित किया जिनको आपदा में गंभीर अथवा आंशिक रूप से हानि पहुंची है। इस दौरान कुलनौ परिवारों के सदस्यों से मिलकर उनको सांत्वना प्रदान की गई तथा समिति की तरफ से आशिक राशि सांत्वना स्वरूप भेट की गई ।

समिति की इस पहल से आपदा प्रभावित परिवारों ने कृतज्ञता व्यक्त की और सभी प्रभावित परिवारों के सदस्यों ने नीति माणा घाटी कल्याण समिति देहरादून को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया तथा आशा प्रकट की कि समिति के ऐसे कार्यक्रम आपदा के समय घाटी के लोगों को न केवल मानसिक रूप से सशक्त बनाएगी बल्कि प्रभावितों की आर्थिक स्थिति में भी सुधार लाएगी।

समिति के सदस्यों में डॉ. उदय रावत अध्यक्ष ,श्री पुष्कर सिंह रावत, श्री बच्चन सिंह रावत कोषाध्यक्ष ,श्री देवेंद्र सिंह राणा ऑडिटर ,श्री सुप्रिया सिंह राणा, श्री बहादुर सिंह रावत, देवेंद्र सिंह रावत दीपू इत्यादि लोगों ने नंदा नगर में जाकर पीड़ित परिवारों से भेंट कर उज्जवल भविष्य की कामनाएं की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed