जिला गंगा संरक्षण समिति व शिक्षा विभाग चमोली के संयुकत तत्वाधान में ‘स्वच्छता उत्सव‘ कार्यक्रम आयोजित

बदलता गढ़वाल न्यूज,
गोपेश्वर।

आज दिनांक 18 अक्टूबर, 2025 को जनपद चमोली मुख्यालय गोपेश्वर में नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत् जिला गंगा संरक्षण समिति व शिक्षा विभाग चमोली के संयुकत तत्वाधान में ‘स्वच्छता उत्सव‘ कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसके तहत् ‘‘पर्यावरण संरक्षण एवं नदियों की स्वच्छता‘‘ विषय पर जिला स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम व स्वच्छता रैली गतिविधियों का आयोजन किया गया।

गौरतलब है कि राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन, जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार एवं राज्य स्वच्छ गंगा मिशन, नमामि गंगे उत्तराखण्ड के निर्देशों के क्रम में जिला गंगा संरक्षण समिति व शिक्षा विभाग चमोली के तत्वाधान में राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, नैग्वाड़-सुभाषनगर आयोजित ‘स्वच्छता उत्सव‘ कार्यक्रम में सर्वप्रथम विद्यालय से राजकीय महाविद्यालय गोपेश्वर तक स्वच्छता रैली निकाली गयी जिसमें राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, नैग्वाड़-सुभाषनगर, राजकीय इण्टरमीडिएट कॉलेज, गोपेश्वर व राजकीय कन्या इण्टरमीडिएट कॉलेज, गोपेश्वर के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग कर स्लोगन व उद्घोषों के माध्यम से जनमानस को पर्यावरण संरक्षण व नदियों की स्वच्छता के लिए जागरूक किया गया, इसके पश्चात् शिक्षा विभाग की ओर से कार्यक्रम हेतु नामित नोडल अधिकारी श्री धन सिंह घरिया (पेड वाले गुरूजी) द्वारा सभी प्रतिभागियों द्वारा गंगा स्वच्छता एवं सरंक्षण का संकल्प दिलाया गया।

इसके पश्चात् जिला स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें राजकीय महाविद्यालय गोपेश्वर तक स्वच्छता रैली निकाली गयी जिसमें राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, नैग्वाड़-सुभाषनगर, राजकीय इण्टरमीडिएट कॉलेज, गोपेश्वर व राजकीय कन्या इण्टरमीडिएट कॉलेज, गोपेश्वर के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रतियोगिता का आयोजन दो वर्गो (सीनियर व जूनियर) में किया गया, सीनियर वर्ग में प्रेरणा ने प्रथम स्थान, अनुष्का ने द्वितीय स्थान, राधिका ने तृतीय स्थान, अरमान टम्टा ने चतुर्थ स्थान व चांदनी ने पंचम स्थान प्राप्त किया इसी प्रकार जूनियर वर्ग में रश्मि ने प्रथम, अंशिका ने द्वितीय, सलोनी ने तृतीय, गणेश मैठाणी ने चतुर्थ व प्रिया ने पंचम स्थान प्राप्त किया।

कार्यक्रम में श्री धन सिंह घरिया (पेड वाले गुरूजी), श्री गोविन्द सिंह जिला परियोजना अधिकारी, नमामि गंगे व राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, नैग्वाड़-सुभाषनगर के अध्यापकों के साथ-साथ राजकीय इण्टरमीडिएट कॉलेज, गोपेश्वर व राजकीय कन्या इण्टरमीडिएट कॉलेज, गोपेश्वर के अध्यापकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *