नागरिक मंच कर्णप्रयाग ने नगर क्षेत्र में सांप्रदायिक सद्भाव बनाये रखने हेतु एडीएम के माध्यम से जिलाधिकारी को भेजा ज्ञापन

बदलता गढ़वाल न्यूज,
कर्णप्रयाग।

नागरिक मंच कर्णप्रयाग ने शनिवार को दोपहर 12 बजे नगर क्षेत्र कर्णप्रयाग में सांप्रदायिक सदभाव बनाये रखने उप जिलाधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में उन्होंने कहा कि विगत कुछ दिनों से कुछ लोग नगर कर्णप्रयाग नगर का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। तथा यहां के सांप्रदायिक सदभाव को बिगाड़कर समाज में अराजकता एवं वैमनस्य फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। और ये लोग हिन्दू संगठनों के नाम पर अपने निहित स्वार्थों को साधने के लिए हिन्दू मुसलमान का जहर इस नगर में घोलना चाहते हैं। आजादी से पूर्व आबंटित तथा दशकों से इसी रूप में स्थापित कब्रिस्तान की जमीन पर कुछ लोग निजी कब्जा करने के मंशा से कब्रिस्तान को हटाने की बात कर रहे हैं। तथा इसका प्रयास विगत कई वर्षों से किया जा रहा है। जिस बाबत विगत वर्षों में इनके खिलाफ न्यायालय में वाद भी दायर हो चुका है।


उन्होंने कहा कि यदि इसी प्रकार का वातावरण नगर के अंतर्गत चलता रहा तो नगर में सांप्रदायिक दंगे होने का पूरा अंदेशा है। उनकी मांग है कि सांप्रदायिक माहोल खराब करने वालों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जाए जिससे कि सांप्रदायिक उन्माद फैलने से बचा जा सके तथा सार्वजनिक भूमि पर व्यक्तिगत कब्जा न हो सके। जबकि जो लोग इस नगर मे सांप्रदायिक वातावरण बना रहे हैं उनमें से कई लोग हिन्दू न होकर अन्य धर्मों के भी हैं। तथा उनमें स्थानीय लोग ना के बराबर हैं क्योंकि स्थानीय लोग आज भी हिन्दू मुसलमान भाई चारे को बरकरार रखना चाहते हैं कभी भी स्थानीय लोगों के मन में हिन्दू मुसलमान की भावनाऐं उत्पन्न नहीं हुई तथा हिन्दू मुसलमान आपस में एक दूसरे के रीति रिवाजों, शादी -विवाह एवं धार्मिक, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बढ-चढकर एक दूसरे का साथ देते आये हैं।

उन्होंने सांप्रदायिक माहोल खराब करने वालों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्यवाही की मांग की है जिससे कि सांप्रदायिक उन्माद फैलने से बचा जा सके तथा सार्वजनिक भूमि पर व्यक्तिगत कब्जा न हो सके।

इस अवसर पर अरविंद चौहान, सुभाष गैरोला, कृष्ण भट्ट, देवराज रावत, पुष्कर सिंह, बिरेंद्र सिंग, आयुष नेगी, सूरज बिष्ट, मयंक, शशांक, राहुल सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *