*पुलिस लाईन में पीआरडी जवानों को दिया गया चारधाम यात्रा का प्रशिक्षण।*
*पुलिस लाईन में पीआरडी जवानों को दिया गया चारधाम यात्रा का प्रशिक्षण।*
उत्तरकाशी। चारधाम यात्रा-2023 में अब एक माह का समय शेष रह गया है। श्री अर्पण यदुवंशी, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस लगातार सुगम एवं सुरक्षित यात्रा की तैयारियां कर रही है। आज 23.03.2023 को उत्तरकाशी पुलिस द्वारा पुलिस लाईन, ज्ञानसू उत्तरकाशी में चारधाम यात्रा प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर प्रान्तीय रक्षक दल के जवनों को सुगम एवं सुरक्षित यात्रा का प्रशिक्षण दिया गया, प्रशिक्षण शिविर में चारधाम यात्रा-2023 के नोडल अधिकारी पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी, श्री अनुज कुमार द्वारा बताया गया कि इस वर्ष चारधाम यात्रा में विगत वर्ष से अधिक श्रृदालुओं के आने कि सम्भावना है, ऐसे में हम सभी को पहले से ही शाररिक व मानसिक तौर पर तैयार रहना है।
यात्रा के दौरान सभी साफ-सुथरी वर्दी धारण कर उच्च कोटि का अनुशासन बनाये रखें, अपनी ड्यूटी स्थलों को सभी भली-भांति समझ लें, अपने आस-पास के चिकित्सा केन्द्रों, होटल रेस्टोरेंटो, पेट्रोल पम्प व अन्य आवश्यक की चीजों की जानकारी पहले से ही कर ले साथ ही अपने उच्च अधिकारयों के सम्पर्क नम्बर हमेशा अपने पास रखें। यात्रा पर पधारने वाले श्रृदालुओं से सभी जवान मृदु व्यवहार एवं सभ्य आचरण करें। अपनी ड्यूटी पुर्ण ईमानदारी व सेवा भाव से निभायें ।
शिविर में पुलिस उपाधीक्षक यातायात/ऑपरेशन, श्री प्रशान्त कुमार द्वारा सभी को चारधाम यात्रा ट्रैफिक प्रबन्धन कि विस्तृत जानकारी दी गयी, सभी को संवेदनशील स्थानों पर पूर्ण सर्तकता बरतते हुये ड्युटी करने की हिदायत के साथ साथ श्रृदालुओं/आगन्तुकों की हर सम्भव सहायता हेतु तत्पर रहने हेतु बताया गया। चारधाम यात्रा के द्वौरान घटित साइबर ठगी एवं अन्य घटनाओ के दृष्टिगत सभी को साइबर अपराधो, उत्तराखण्ड पुलिस एप्प, आपतकालीन नम्बर 112 व साइबर हेल्प लाईन नम्बर 1930 की जानकारी दी गयी।