*चमोली की बेटी ने एमएमए फाइट में लहराया परचम।*
ब्रेकिंग: *चमोली की बेटी ने एमएमए फाइट में लहराया परचम।*
चमोली। चमोली की बेटी ने तालकटोरा स्टेडियम दिल्ली में आयोजित Amateur Contender Series में लहराया परचम। गोपेश्वर चमोली निवासी स्वाति बड़वाल ने अपने कैरियर के पहले मैच में ही जम्मू कश्मीर की शाह तल्हा को हराकर जनपद के साथ ही राज्य का नाम रोशन किया है।