*चमोली के बबेन्द्र नेगी ने नेशनल यूथ एथेलिटिक्स चैंपियनशिप के 10000 मीटर वॉक रेस में जीता गोल्ड मेडल।*
*ब्रेकिंग: चमोली जनपद के नन्दानगर ब्लॉक के बूरा गांव निवासी बबेन्द्र ने नेशनल यूथ एथेलिटिक्स चैंपियनशिप के 10 किमी वॉक रेस में जीता गोल्ड मेडल।*
चमोली। चमोली जनपद के साथ-साथ नंदानगर क्षेत्र के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। चमोली जनपद के नन्दानगर ब्लॉक के बूरा गांव निवासी बबेन्द्र ने नेशनल यूथ एथेलिटिक्स चैंपियनशिप के 10 किमी वॉक रेस में जीता गोल्ड मेडल।
कर्नाटक के उडुपी में चल रहे नेशनल यूथ
एथेलिटिक्स चैंपियनशिप 2023 प्रतियोगिता में 10000 मीटर वॉक रेस में प्रथम स्थान हासिल कर गोल्ड मेडल जीता।
उजेबकिस्तान में होने वाली Asian Youth Athletics championship के लिए बबेंद्र ने #qualify कर दिया है। अब बबेन्द्र नेगी एशियन गेम्स में भारत की और से प्रतिनिधित्व करेगा।