विभिन्न मांगों को लेकर बेरोजगार संघ चमोली ने निकाली महारैली, जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन।
बदलता गढ़वाल न्यूज,
गोपेश्वर।
विभिन्न मांगों को लेकर बेरोजगार संघ चमोली ने उत्तराखंड बेरोजगार संगठन के बैनर तले शुक्रवार को सुबह 11:00 खेल मैदान गोपेश्वर से मुख्य बाजार होते हुए जिलाधिकारी कार्यालय तक एक महा रैली का आयोजन किया। जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से आए बेरोजगार युवाओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर आक्रोश व्यक्त किया। उन्होंने सरकार पर नौकरी के नाम धांधली का आरोप लगाया। कहा कि उत्तराखंड में बेरोजगार युवाओं के साथ नाइंसाफी हो रही है।
जिसको लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में उन्होंने बताया कि पुलिस भर्ती और फॉरेस्ट गार्ड में आयु सीमा बढ़ाने, महाविद्यालय में प्रोफेसर की पदों पर होने वाली भर्ती में एपीआई स्कोर हटाने, साथ ही गेस्ट टीचरों में b.ed डिग्री धारकों को भी समान अवसर देने, पाठ्यक्रम के अनुसार प्रश्न पूछने तथा नई भर्ती विज्ञापनों को शीघ्र जारी करने के साथ अन्य मांगे सम्मिलित है।