चमोली: पुलिस अधीक्षक चमोली द्वारा बद्रीनाथ धाम में सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों का मनोबल बढ़ाते हुए, जवानों को वितरित की गर्म टोपी व रेनकोट।
पुलिस अधीक्षक चमोली द्वारा बद्रीनाथ धाम में सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों का मनोबल बढ़ाते हुए, जवानों को वितरित की गर्म टोपी व रेनकोट।
बद्रीनाथ।
पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार द्वारा कोतवाली श्री बद्रीनाथ में चारधाम यात्रा के दौरान सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस, पीएसी, एसडीआरएफ, यातायात पुलिस, होमगार्ड व पीआरडी के 35 जवानों को गर्म टोपी व रेनकोट भेंट कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
पुलिस अधीक्षक द्वारा जवानों को सम्बोधित कर उनका मनोबल बढाते हुए बताया की कोतवाली श्री बद्रीनाथ में नियुक्त पुलिस, पीएसी, एसडीआरएफ, यातायात पुलिस, होमगार्ड व पीआरडी के जवानों द्वारा चारधाम यात्रा के प्रारम्भ से ही कड़ी मेहनत, लगन व श्रद्धालुओं की सेवा भाव के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया है। जिस कारण अब तक 3,38,382 श्रद्धालुओं को सकुशल दर्शन कराने के उपरान्त उनके गन्तव्य को भेजा जा चुका है। यात्रियों द्वारा भी चमोली पुलिस द्वारा किए गए मानवीय कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक द्वारा अधिकारियों को जवानों की भोजनालय, स्वास्थ्य, पारिवारिक, व्यक्तिगत या अन्य किसी भी प्रकार की समस्या को तत्काल उनके संज्ञान में लाये जाने के निर्देश दिये, ताकि समस्याओं का उचित समाधान किया जा सके साथ ही अधीनस्थ कार्मिकों के कल्याण हेतु नियमित रूप से कार्य करने तथा उनकी समस्याओं के त्वरित निराकरण किए जाने हेतु निर्देशित करते हुए सभी पुलिस कर्मियों को अनुशासन में रहकर ईमानदारी से साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने की हिदायत दी।
इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक चमोली अमित सैनी, पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग प्रमोद शाह, यातायात निरीक्षक कैलाश चन्द्र शर्मा, थानाध्यक्ष उ0नि0 नवनीत भण्डारी सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।