*”नशा मुक्त भारत पखवाड़ा अभियान” के तहत चमोली पुलिस द्वारा पुलिस परिवार के बच्चों हेतु किया गया पेंटिंग व खेल प्रतियोगिता का आयोजन।*


“नशा मुक्त भारत पखवाड़ा अभियान” के तहत चमोली पुलिस द्वारा पुलिस परिवार के बच्चों हेतु किया गया पेंटिंग/खेल प्रतियोगिता का आयोजन, बच्चों को नशे के दुष्परिणामों के सम्बन्ध में किया गया जागरूक।

गोपेश्वर। पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेंद्र डोबाल के निर्देशन में “नशा मुक्त भारत पखवाड़ा अभियान” व ड्रग्स जागरूकता सप्ताह के तहत आज दिनांक 17.06.23 को पुलिस लाईन गोपेश्वर में पुलिस परिवार के बच्चों हेतु पेंटिंग/खेल प्रतियोगिता का आयोजित की गयी। जिसमें कक्षा एल0के0जी0 से लेकर कक्षा पांचवीं के बच्चों के मध्य खेल/पेंटिंग प्रतियोगिता एवं 6th से 10th क्लास के बच्चों के मध्य पेंटिंग/निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम प्रतिसार निरीक्षक चमोली श्री आनन्द सिंह रावत व प्रभारी एस0ओ0जी0 उपनिरीक्षक श्री नवनीत भण्डारी द्वारा कक्षा अनुसार सभी बच्चों का परिचय लेकर पेंटिंग शीट वितरित की गयी। जिसमें छोटे बच्चों को कलरिंग शीट और बड़े बच्चों को ड्रॉइंग शीट प्रदान करते हुए स्केच कलर, वाटर कलर दिए गए तत्पश्चात सभी बच्चों को नशे के दुष्प्रभावो के बारे में जानकारी देते हुए उनके दुष्परिणामों के संबंध में जानकारी दी गई उक्त पेंटिंग प्रतियोगिता के पश्चात सभी बच्चों को टॉफी, एनर्जी ड्रिंक बिस्किट आदि वितरित कर खेल प्रतियोगिता के साथ-साथ बच्चो के मनोरंजन प्रोगाम भी कराए गये। उक्त प्रतियोगिताओं के परिणाम कमेटी द्वारा 26 जून 2023 को घोषित कर प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed