चमोली पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मंदिर में हुई चोरी का 24 घंटे के भीतर खुलासा कर अभियुक्त को किया गिरफ्तार

बदलता गढ़वाल न्यूज,
गोपेश्वर।

पुलिस कार्यालय द्वारा मंगलवार को सुबह साढ़े 9 बजे दी जानकारी में बताया कि रविवार को थान सिंह पुत्र दरवान सिंह निवासी ग्राम ग्वाई ने कोतवाली चमोली में तहरीर दी कि उनके गांव के पारिवारिक गोरील देवता के मंदिर में किसी अज्ञात व्यक्ति ने दिनांक 11 से 14 फरवरी के बीच मन्दिर का ताला तोड़कर सोने और चांदी के जेवर चोरी कर लिए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर कोतवाली चमोली पर मु.अ.सं. 06/25 धारा 305(A), 331(4) बी.एन.एस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था, जिसकी विवेचना उ0नि0 लक्ष्मीप्रसाद बिजल्वाण के सुपुर्द की गई थी।मामले को गंभीर से लेते हुए पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार ने शीघ्र कार्यवाही की निर्देश दिए जिसके बाद पुलिस टीम ने खोजनी और मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त रमेश लाल पुत्र बैशाखू लाल उम्र 47 वर्ष निवासी ग्राम बलदौडा थाना व जिला चमोली को भटखोला धार से गिरफ्तार किया गया अभियुक्त के कब्जे से एक जोड़ी कुंडल पीली धातु, आठ कड़े सफेद धातु और दस अंगूठियां सफेद धातु की बरामद हुई। वही बरामद माल का अनुमानित मूल्य लगभग 2,00,000/- रुपये है। बरामद माल के आधार पर अभियोग में धारा 317(2) बी.एन.एस की बढोत्तरी की गई है। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed