*5 साल के तन्मय के लिये देवदूत बनी चमोली पुलिस।*


*परिवार से बिछड़े 05 साल के मासूम तन्मय को चमोली पुलिस ने मिलाया परिजनों से।*

बद्रीनाथ। आज दिनांक 13.05.23 को श्री बद्रीनाथ धाम में हल्द्वानी से आये एक दम्पति परेशान और बदहवास होकर चारों ओर कुछ ढूँढखोज कर रहें थे तभी मन्दिर परिसर में सुरक्षा ड्यूटी पर नियुक्त पीआरडी विक्रम राम और पीआरडी सरिता राय की नजर उन पर पड़ी सुरक्षाकर्मियों द्वारा उनके पास जाकर उनसे परेशानी का कारण पूछा तो दम्पति ने बताया की उनका 05 बर्षीय बेटा उनसे कहीं बिछुड़ गया है और काफी ढूँढखोज करने के बाद भी नहीं मिल रहा है। सुरक्षाकर्मियों द्वारा तत्काल सीसीटीवी कन्ट्रोल रूम में पहुंचकर उक्त के सम्बन्ध में अनाउंसमेंट कराते हुए सभी सुरक्षाकर्मियों को अलर्ट किया व स्वयं मन्दिर परिसर एवं आसपास पूछताछ की तो कुछ समय पश्चात तन्मय उम्र 05 वर्ष को ढूँढकर सुरक्षाकर्मियों द्वारा सकुशल उसके माता-पिता के सुपुर्द किया गया। बच्चे को सकुशल देखते ही माता-पिता की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और बार-बार चमोली पुलिस सहृदय धन्यवाद करते हुए विदा हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *