*चमोली: यहाँ जुआ खेलते हुए 5 जुआरियो को नगदी के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार।*

जुआ खेलते हुए 5 जुआरियो को नगदी के साथ पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार

चमोली
पुलिस अधीक्षक चमोली रेखा यादव द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को दृष्टिगत रखते हुए जनपद में अवैध मादक पदार्थों/शराब/जुआ पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में दिनांक 27 फरवरी को पोखरी क्षेत्रान्तर्गत सघन चेकिंग अभियान व मुखबिर की सूचना पर ग्राम बीणा तल्ला बाजार में दुकान के पास से दुकान की आड़ में जुआ खेलते हुए पांच अभियुक्त गणों को गिरफ्तार किया गया व कुल रुपए 13,240/- बरामद किए गए। अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना पोखरी पर मुकदमा अपराध संख्या 05/24 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया। अभियुक्त गणो के विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जा रही है

अभियुक्त गणों के नाम पता-
1- विजय सिंह पुत्र स्वर्गीय फतेह सिंह निवासी ग्राम सोना मंगरा तहसील पोखरी जिला चमोली उम्र 62 वर्ष
2- दिगंबर सिंह पुत्र यशपाल सिंह निवासी ग्राम बीणा थाना पोखरी जिला चमोली उम्र 40 वर्ष
3- दर्शन सिंह पुत्र किताब सिंह निवासी ग्राम सोना मंगरा तहसील पोखरी जिला चमोली उम्र 45 वर्ष
4- लक्ष्मण सिंह पुत्र मदन सिंह नेगी ग्राम सोना मंगरा तहसील पोखरी जिला चमोली उम्र 45 वर्ष
5- देवेंद्र सिंह पुत्र गाना सिंह निवासी ग्राम बीणा थाना पोखरी जिला चमोली उम्र 42 वर्ष

पुलिस टीम-
1- अपर उप निरीक्षक राकेश कुमार
2- हेड कांस्टेबल महेंद्र कुमार
3- कांस्टेबल नीतीश कुमार
4- कांस्टेबल विक्रम खनेड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *