ब्रेकिंग: आचार संहिता में अवैध शराब लगा रहे थे पार, चमोली पुलिस ने 14 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 3 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।
आचार संहिता में अवैध शराब लगा रहे थे पार, चमोली पुलिस ने 14 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 3 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।
एस0ओ0जी0 व कोतवाली चमोली पुलिस की संयुक्त टीम ने दो विभिन्न प्रकरणों में 14 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 03 अभियुक्तो को किया गिरफ्तार, परिवहन में प्रयुक्त वाहन सीज
गोपेश्वर।
आगामी लोकसभा चुनाव में आदर्श आचार संहिता बनाये रखने व होली पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु चमोली पुलिस द्वारा अवैध शराब की तस्करी को रोकने के लिए संपूर्ण जनपद में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, साथ ही अवैध नशे का कारोबार कर चुनाव को प्रभावित करने वाले तत्वों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की जारी है।
इसी क्रम में दिनांक 23 मार्च की रात्रि को एस0ओ0जी व कोतवाली चमोली की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर कोठियालसैण-नन्दप्रयाग सड़क मार्ग पर बालखिला पुल के पास चैकिंग के दौरान 1. प्रकाश सिंह पुत्र विजय सिंह निवासी ग्राम कंडेरी कोतवाली चमोली उम्र 31 वर्ष व 2. अभिषेक रावत पुत्र राकेश रावत निवासी बडागॉव जोशीमठ उम्र 23 वर्ष को वाहन संख्या UK-11-B-0817 में 10 पेटी मैकडॉवेल व्हिस्की मार्का अवैध अंग्रेजी शराब परिवहन करते गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तो के विरूद्ध कोतवाली चमोली में मु0अ0सं0 10/24 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है
पुलिस टीम-
1- प्रभारी एसओजी उ0नि0 ध्वजवीर पंवार
2- व0उ0नि0 कोतवाली चमोली दिनेश पंवार
3- हे0कां0 अंकित पोखरियाल (एसओजी)
4- आरक्षी आशुतोष तिवारी (एसओजी)
5- आरक्षी चन्दन नगरकोटी (एसओजी)
6- रविकांत (एसओजी)
7- कां0 रविन्द्र (कोतवाली चमोली)
इसके साथ ही थाना चमोली पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए अभियुक्त राजेंद्र वर्मा पुत्र रामबोहर निवासी ग्राम अगथला पीपलकोटी थाना चमोली उम्र 48 वर्ष को सेमलडाला पार्क के पास से 04 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब मार्का रॉयल स्टेग के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामद माल के आधार पर उक्त व्यक्ति के विरुद्ध कोतवाली चमोली पर अभियोग मु0अ0सं0-09/24 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया।
पुलिस टीम-
1-उ0नि0 नरेंद्र पुरी
2 -हे0कां0 अमरदेव
3- कां0 शैलेंद्र बिष्ट
4- कां0 अनिल रांटा