चमोली: यहाँ शॉर्ट सर्किट से मकान सहित लाखों का सामान जलकर हुआ खाक।

सार्ट सर्किट से मकान सहित लाखों का सामान जलकर हुआ खाक।

पोखरी(चमोली)।

विकास खण्ड पोखरी के ग्राम बंगथल में कैलाश चन्द्र व अशोक चन्द्र पुत्र दिवाकर दत्त के आवासीय मकान में गत रात्रि घर में बिजली के सार्ट-सर्किट होने से मकान की ऊपरी मंजिल पूरी तरह से जलकर नष्ट हो गयी। वहीं उसके अन्दर रखा सामान जलकर राख हो गया है। यह जानकारी ग्राम प्रधान ललित मिश्रा ने देते हुए बताया कि जैसे ही मकान में सार्ट-सर्किट होने लगा तो घर में रह रहे लोग शोर शराबा करते हुए घर से बाहर निकल गये, इतने मे आस-पडोस के लोग भी इक्ट्ठा हो गए और आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। आग पर काबू पाने तक मकान की ऊपरी मंजिल व उसमे रखी सारी सामग्री जलकर राख हो गयी।

आगजनी की सूचना थाना व तहसील पोखरी को दी गयी। मौके पर पहुंचकर राजस्व उपनिरीक्षक व पुलिस ने निरीक्षण किया, राजस्व उपनिरीक्षक शशिप्रसाद डिमरी ने बताया कि आगजनी मे नष्ट हुई सम्पति का दो लाख रुपये की क्षति का ऑकलन कर मुआवजा हेतु कार्यवाही अग्रसारित की गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *