चमोली: 10 माह बाद भी नहीं हो पाया इंटर कालेज थराली के भवन की मरम्मत और मलवा निस्तारण का कार्य।
बदलता गढ़वाल ब्यूरो,थराली
रिपोर्ट-नवीन चन्दोला।
छात्र विद्यालय की लैब और विद्यालय परिसर के बाहर के कमरों में पढ़ने को मजबूर।
राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज थराली का भवन जो बीते वर्ष 12 सितंबर 2023 को क्षतिग्रस्त हुआ था, वह आज भी उसी स्थिति में है,ना तो इस स्थान से मलवा हटाया गया है, ना ही भवन की मरम्मत या पुराने भवन को तोड़ कर नए भवन बनाने के संदर्भ में अभी तक लोक निर्माण विभाग से टेक्निकल टीम की रिपोर्ट आई है।
राजकीय आदर्श इंटर कालेज थराली के प्रधानाचार्य महिपाल सिंह फर्स्वाण का कहना हैं, जब बीते वर्ष सितंबर माह में राजकीय आदर्श इंटर कालेज थराली का भवन क्षतिग्रस्त हुआ था, उस समय प्रशासन की टीम से उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, खंड शिक्षा अधिकारी और लोक निर्माण विभाग की टीम भी पहुंची थी,और उसी समय एक टेक्निकल टीम भी गठित की गई थी, और एक सप्ताह के भीतर टेक्निकल टीम द्वारा विभाग को रिपोर्ट देने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन आज तक इस सम्बन्ध में कार्यवाही नहीं हो पाई है।
लोक निर्माण विभाग के अधिकारीयों ने दो बार भवन का सर्वे कर लिया हैं, और फ्रेब्रिकेटेड कमरों के मेजरमेंट के लिए यहां पर सिंचाई विभाग की टीम भी पहुंची थी, भूगर्भ विभाग की टीम की रिपोर्ट के अनुसार यह भूमि मजबूत और स्थिर हैं।
जब विद्यालय का भवन क्षतिग्रस्त हुआ था तो उसके कुछ समय बाद थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा के द्वारा एक माह के अंदर यहां पर वैकल्पिक व्यवस्था के लिए फैब्रिकेटेड रूम और इस स्थान से मलवा निस्तारण का आश्वासन भी दिया गया था, लेकिन लगभग 10 माह बीत जाने के बावजूद आज तक भी इस संबंध में कोई कार्यवाही नहीं की गई है,जिस कारण लैब और अन्य बाहर के कमरों में पढ़ाई चल रही हैं, लगातार छात्र संख्या बढ़ने के कारण छात्रों को बैठने में भी परेशानी हो रही हैं, और शिक्षा व्यवस्था बाधित हो रही हैं,हर बार इस विद्यालय के छात्र मेरिट लिस्ट में स्थान प्राप्त करते हैं, और एक छात्र का चयन I I T में भी हुआ हैं, लेकिन दोबारा बरसात शुरू हो चुकी है, जिस कारण विद्यालय में खतरा बना हुआ हैं।
अभिभावक संघ के उपाध्यक्ष रमेश जोशी का कहना है लगातार लोक निर्माण विभाग के अधिकारीयों से इस सम्बन्ध में वार्ता करने के बावजूद भी आज तक टेक्निकल टीम ने रिपोर्ट नहीं भेजी है, हर समय अलग-अलग अधिकारियों(J.E. / A.E) को यह कार्य सौंपा जाता हैं,जिस कारण ना मलवा हटाया गया है, और ना ही अभी तक नए भवन या इस भवन की मरम्मत के सम्बन्ध में कुछ कार्य हो पाया हैं, क्योंकि जब तक टेक्निकल टीम की रिपोर्ट नहीं आ जाती हैं, तब तक कुछ नहीं हो सकता हैं।