चमोली: चमोली पुलिस ने रफ्तार के सौदागरों पर लगायी लगाम, जानलेवा स्टंट दिखा रहे दो युवकों का 28 हजार का चालान काटकर वाहन किया सीज।

चमोली पुलिस ने रफ्तार के सौदागरों पर लगायी लगाम, जानलेवा स्टंट दिखा रहे दो युवकों का 28 हजार का चालान काटकर वाहन किया सीज।

गोपेश्वर।
जनपद क्षेत्रान्तर्गत सड़क दुर्घटनाओं की प्रभावी रोकथाम के उद्देश्य से नाबालिग वाहन चालकों/ शराब पीकर वाहन चलाने/ स्टंट ड्राइविंग कर खतरनाक तरीके से वाहन चलाने/ यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध लगातार सघन चैकिंग अभियान चलाते हुए सख्त वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

जिस क्रम में चमोली पुलिस को नाबालिग वाहन चालकों व अन्य युवाओं द्वारा स्टंट बाजी कर तेज रफ्तार में खतरनाक तरीके से वाहन चलाये जाने सम्बन्धी शिकायतें प्राप्त हो रही थी।

उक्त क्रम में कोतवाली चमोली पुलिस द्वारा चमोली बाजार में खतरनाक तरीके से वाहन चलाते हुए स्टंटबाजी कर रहे 02 बाइकरों 1-संजय कुमार पुत्र दिलबर लाल निवासी ग्राम बिरही थाना चमोली व 2- राहुल कुमार पुत्र गुड्डुलाल निवासी बिरही चमोली को मौके पर रोककर क्रमश: 10,000 व 18,000 रुपए का चालान कर वाहन सीज किए गए।

चमोली पुलिस द्वारा स्टंट ड्राइविंग व खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वालों को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *