कर्णप्रयाग: गौचर के पास कमेडा में मार्ग खोलने में अनावश्यक विलंब पर NHIDClL के खिलाफ हुआ मुकदमा दर्ज।
बदलता गढ़वाल ब्यूरो,
कर्णप्रयाग/चमोली।
बद्रीनाथ हाइवे को खोलने में हुई लापरवाही के मामले में
NHIDCL पर कर्णप्रयाग थाने में मुकदमा दर्ज
राजस्व उपनिरीक्षक गौचर नीरज पुरोहित की तहरीर आधार पर N.H.I.D.C.L. के विरुद्ध कोतवाली कर्णप्रयाग में मु0अ0सं0-34/24 धारा-223 BNS व 51(B) आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत पंजीकृत किया गया।
बीती रात पहाड़ी से लैंडस्लाइड होने पर 11 बजे हुआ था कमेडा में बद्रीनाथ हाइवे बाधित।
तहरीर के अनुसार सूचना पर प्रशाषन द्वारा 2 बजे रात एनएच के अधिकारियों को सूचित किये जाने के बावजूद समय से हरकत में नही आयी एनएच की मशीनरी।
सूचना के पांच घण्टे बाद आज सुबह सात बजे हुआ बाधित हाइवे को खोलने का कार्य शुरू।
एनएच की लापरवाही के कारण रातभर जाम में फंसे रहे मुसाफिर।
सूचना के 9 घण्टे बाद खोला एनएच ने बद्रीनाथ हाइवे।