वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा छात्राओं के बीच लगाई गई पुलिस चौपाल, छात्राओं को दी गई कैरियर काउंसलिंग की टिप्स।
रुद्रपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा छात्राओं के बीच लगाई गई पुलिस की चौपाल।
छात्राओं को दी गई कैरियर काउंसलिंग की टिप्स।
उत्तराखंड नकल विरोधी कानून के बारे में भी जागरूक किया गया।
छात्राओं को ट्रैफिक जागरूकता व नशे के दुष्प्रभाव संबंधी जानकारी देकर संबोधित किया गया
आज दिनांक 22-02-2023 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर श्री मंजूनाथ टीसी महोदय द्वारा गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज रुद्रपुर में छात्राओं को ट्रैफिक नियमों की जानकारी व नशे से दूर रहने हेतु जागरूक किया गया।
छात्राओं को उत्तराखंड सरकार द्वारा पारित नकल विरोधी कानून के बारे में जानकारी दी गई।
इस संबोधन के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय को द्वारा छात्राओं द्वारा पूछे गए प्रश्नों का जवाब दिए गए व छात्राओं को कैरियर काउंसलिंग के टिप्स भी दिए गए।
कार्यक्रम में सीओ ट्रैफिक श्री तपेश चंद्र, सीपीयू निरीक्षक, ट्रैफिक निरीक्षक आदि द्वारा भी छात्राओं को ट्रैफिक के बारे में जानकारी प्रदान की गई। जागरूकता कार्यक्रम में गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्राए, अध्यापिकाएं, स्कूल प्रबंधन व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।