*”सबका साथ सबका विकास” की अवधारणा के साथ जन भावनाओं पर आधारित रहा बजट सत्र – चौहान*
*”सबका साथ सबका विकास” की अवधारणा के साथ
जन भावनाओं पर आधारित रहा बजट सत्र – चौहान*
गोपेश्वर। भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने प्रदेश के बजट को मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में 2025 तक श्रेष्ठ राज्य बनने के लक्ष्य प्राप्ति की दिशा में निर्णायक बताया है।
बुधवार को गोपेश्वर में आयोजित पत्रकार वार्ता में चौहान ने कहा प्रदेश सरकार का बजट ऐतिहासिक और वर्तमान दशक उत्तराखंड का दशक बनाने को लेकर पीएम मोदी निर्देशों को पूरा करने वाला वाला है। उन्होंने कहा, बजट प्रधानमंत्री मोदी के मूल मंत्र सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास और सबका प्रयास की अवधारणा पर आधारित बताया। कहा बजट का आकार में 18.05 फीसदी की वृद्धि के साथ रिकॉर्ड 77407 करोड़ रुपए का होना, साथ ही 4309 करोड़ का सरप्लस बजट और स्वयं के संसाधनों से कुल इन्कम का भी शुद्ध 18.44 फीसदी बढ़ोत्तरी के साथ 24744 करोड़ होना दर्शाता है कि कुशल वित्तीय प्रबंधन के साथ उत्तराखंड तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बन गया है |
उन्होने कहा, आपदा पीड़ितों की विशेष चिंता करते हुए एक हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। जिससे जोशीमठ सहित अन्य प्राकृतिक आपदाओं में लोगों को त्वरित राहत पहुंचाई जाएगी ।
उन्होने बजट की बारीकियों पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा, यह बजट संतुलित, समावेशी और सभी वर्गों तक पहुंचने वाला है जिसमे एक और युवाओं को बेहतर शिक्षा और बेहतर शिक्षा से रोजगार देने पर विशेष ध्यान दिया गया है, वहीं कृषि, उधान, ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य, पर्यटन और इन्फ्रास्ट्रक्चर को भी महत्व दिया गया है। चौहान ने कहा महिला सशक्तीकरण के लिए सरकार ने जेंडर बजट के तहत 13920.12 करोड़ का प्रावधान किया गया है जो महिलाओं के सशक्तिकरण और विकास के लिए स्वास्थ्य, शिक्षा, श्रम, रोजगार क्षेत्र की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए खर्च किया किया जाता है। उन्होने विश्वास जताते हुए कहा, एक स्पष्ट सोच और गम्भीर चिन्तन वाले इस बजट के आधार पर छात्र, खिलाड़ी, युवा, किसान, काश्तकार, असंगठित व संगठित क्षेत्र में कार्यरत व्यक्ति, स्टार्टअप, उद्धोगपति, कारोबारी और हम सब साथ मिलकर उत्तराखण्ड का चहुमुखी विकास करेंगे।
इस मौके पर भाजपा सहप्रभारी रुद्रप्रयाग व पूर्व जिला अध्यक्ष रघुवीर बिष्ट, नगर पालिका अध्यक्ष गोपेश्वर पुष्पा पासवान, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष गजेंद्र रावत, जिला महामंत्री कुलदीप वर्मा, राकेश जोशी, भाजपा जिलाउपाध्यक्ष मनोज भंडारी, नंदी राणा, जिला कोषाध्यक्ष मोहन नेगी, जिला कार्यालय प्रभारी विनोद कनवासी,भाजपा के वरिष्ठ नेता महावीर रावत,अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिलाध्यक्ष कीरत भंडारी, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष महेंद्र राणा जी, हर्षवर्धन मैठाणी जी, उपेंद्र भंडारी, त्रिलोक राणा,दशोली भाजपा मंडल अध्यक्ष बल्लभ थपलियाल, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष लक्ष्मी बिष्ट, सरोज कुंवर, अरुणा भट्ट, आरती रावत, उर्मिला नौटियाल, आशा रावत, हरी प्रसाद ममगाई, ओबीसी मोर्चा मंडल अध्यक्ष राजीव सोनी, अनुसुचित जाति मोर्चा मंडल अध्यक्ष दीपक टमटा , नंदन सिंह बिष्ट, हर्ष पति चमोली, आदि मौजूद रहे।