ब्रेकिंग: 09 माह से फरार चल रहे मारपीट के आरोपी को थाना गैरसैण पुलिस ने किया गिरफ्तार।
बदलता गढ़वाल न्यूज,
गोपेश्वर।
पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा फरार/वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना गैरसैण पुलिस ने 09 माह से फरार चल रहे एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया।
दिनांक 30.12.23 को वादी जगदीश सिह निवासी गैरसैंण द्वारा थाना गैरसैंण पर आकर सूचना दी गयी कि दिनांक 22.12.23 की रात्रि को उनके भतीजे सूरज सिह व प्रकाश कुमार निवासी वार्ड न0-04 गैरसैंण, नगर पंचायत गैरसैंण के साथ किसी बात को लेक कहासुनी हो गयी थी, जिस पर अभियुक्त प्रकाश कुमार द्वारा सूरज सिह को गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी व अपने गाडी में रखी लोहे की रॉड से उस पर हमला कर गम्भीर रूप से घायल कर मौके से फरार हो गया। वादी की तहरीर के आधार पर थाना गैरसैण पर तत्काल मु0अ0सं0-17/23, धारा-308/323/325/504/506 भा0द0वि0 में अभियोग पंजीकृत किया गया। घटना के बाद से अभियुक्त उपरोक्त लगातार फरार चल रहा था व गिरफ्तारी से बचने के लिये बार-बार अपने ठिकाने बदल कर रह रहा था। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु सभी सम्भावित ठिकानों पर लगातार दबिशें दी जा रही थी। दिनांक 12.09.24 को मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर अभियुक्त उपरोक्त को पुलिस टीम द्वारा कर्णप्रयाग क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। जिसे आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार पुरसाडी भेज दिया गया है।
पुलिस टीम-
1.उ0नि सम्पूर्णानन्द जुयाल
2.आरक्षी राजेश