ब्रेकिंग: गुप्तकाशी के देवर गाँव के जंगलों में 33 वर्षीय नीलम देवी की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा।

हत्याकांड का खुलासा- गुप्तकाशी के देवर गाँव के जंगलों में 33 वर्षीय नीलम देवी की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा।

रुद्रप्रयाग।

गुप्तकाशी के देवर गाँव के जंगलों में 33 वर्षीय नीलम देवी की हत्या हुई थी जिसका खुलासा पुलिस ने कर दिया है। हत्याकांड को अंजाम देने वा व्यक्ति महावीर सिंह कठैत है जो बिजराकोट रूद्रप्रयाग का रहने वाला है। पुलिस अधीक्षक ने जानकारी दी कि महावीर सिंह देवर गाँव में घोड़े खच्चर चराने का कार्य करता था, 25 अप्रैल को नीलम देवी जब जंगल में घास लेने गई तो महावीर सिंह भी वहा पहुंचा और महिला से अपना प्रेम जाहिर करना चाह रहा था महिला के विरोध करने और इस बात को गाँव में बताने पर उक्त व्यक्ति द्वारा पत्थरों से महिला की हत्या की गई। गुप्तकाशी के थाना प्रभारी राकेन्द्र कठैत के नेतृत्व में जांच शुरू हुई जिसमें पता चला कि घोड़े चराने वाले व्यक्ति गाँव से गायब है। जिसके बाद उसके कमरे से खून से सनी कमीज बरामद हुई। जिसके बाद पुलिस ने महावीर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *