ब्रेकिंग: गोपेश्वर नगर में एक बार फिर चोरों के हौसले बुलंद, देर रात दो दुकानों के टूटे ताले, हजारों नगदी लिए चोर फरार।
गोपेश्वर नगर में एक बार फिर चोरों के हौसले बुलंद, देर रात दो दुकानों के टूटे ताले, हजारों की नगदी लिए चोर हुए फरार।
गोपेश्वर। गोपेश्वर नगर में एक बार फिर से चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि थाने से कुछ ही दूरी पर दो दुकानों के ताले तोड़कर नकदी उड़ा ले गए।
शुक्रवार को सुबह जब दुकान में चोरी की सूचना व्यापारियों को मिली तो बाजार में हड़कम्प मच गया। इसके साथ ही व्यापारियों में आक्रोश है। घटना में पुलिस सीसीटीवी फुटैज निकालने में जुटी।
गोपेश्वर मुख्य तिराहे पर स्थित बीज भंडार संदीप कार्की की दुकान के ताले टूटे मिले। उन्होंने बताया कि दुकान में गल्ले का भी ताला टूटा हुआ है, जिसमें 40 हजार की नगदी रखी थी, वो तिजोरी से गायब हैं। इसके साथ ही पोस्ट ऑफिस के पास पुरोहित की दुकान के भी ताले टूटे मिले। दुकान में कागजों में आग लगाई है। हालांकि दुकान में रखी कॉपी किताब और कम्प्यूटर वही है। व्यापारियों में उक्त घटना से आक्रोश है। साथ ही उन्होंने कहा कि बार बार पुलिस प्रशासन से रात्रि गश्त बढ़ाने के लिए कहा गया लेकिन फिर भी चोरी की घटनाओं को चोर बड़े आराम से अंजाम दे रहे हैं।