ब्रेकिंग: यहाँ खाई में गिरी मोटरसाइकिल, 10 वर्षीय बच्चे की मौत।

ब्रेकिंग:खाई में गिरी मोटरसाइकिल, 10 वर्षीय बच्चे की मौत।

सड़क का गलत एलाइमेंट भी बन रहा है दुर्घटनाओं का कारण,ग्रामीणों ने पहले भी की थी शिकायत,सुरक्षा पैराफिट न होने से भी जानलेवा बनी है सडक।

मेहलचोरी (गैरसैंण)।
गैरसैंण ब्लॉक के अंतर्गत दिवागाढ-कंडारीखोड मोटर मार्ग पर गुरुवार तड़के हुई मोटरसाइकिल दुर्घटना में एक 10 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई है,वहीं 21वर्षीय घायल युवक को कंधे व कमर की चोट के कारण रानीखेत रेफर कर दिया गया है।घटना की सूचना मिलते ही मृतक के घर सांत्वना देने वालों का ताता लगा हुआ है।

जानकारी के अनुसार बच्चछुवाबाण निवासी हेमंत पुत्र सुरेंद्र सिंह उम्र 21 वर्ष गत रात्रि मोटरसाइकिल से अपनी मौसी के घर कंडारीखोड गया हुआ था।जहां से गुरुवार (आज) सुबह साढे आठ बजे अपनी मौसी के नाती कक्षा पांच में पड़ने वाले ओजस्वीन पुत्र स्वर्गीय कलम सिंह रावत के साथ काफल लेकर वापस अपने घर बच्चछुवाबाण आ रहा था। इस बीच तल्ला कंडारीखोड के बैंड के पास बाइक का संतुलन गड़बड़ा गया और दोनों बाइक से छिटककर 40 मीटर गहरी खाई में जा गिरे,जिन पर कुछ ग्रामीणों की नजर पड़ी,जिसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने दोनों घायलों को निकाल कर निजी वाहन से चौखुटिया पहुंचाया इस दौरान ओजस्वीन ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया,वहीं कंधे व कमर की चोट के कारण प्राथमिक उपचार देने के बाद हेमंत को रानीखेत रेफर कर दिया गया है।घटना की सूचना मिलते ही मृतक ओजस्वीन के घर सांत्वना देने वालों का ताता लगा हुआ है।

मृतक के दादा पूर्व प्रधान पान सिंह रावत व परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है,पान सिंह रावत रूंधे गले से बताते हैं कि,कोरोना काल में उनके बेटे कलम सिंह की असमय मौत हो गई थी। जिसके बाद परिवार उसके बेटे के सहारे जीवन काट रहा था। लेकिन इस दर्दनाक घटना ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया है।

➡️क्या कहते हैं ग्रामीण⤵️

मामले को लेकर ग्रामीण संजय रावत ने कहा कि दिवागाढ -कंडारीखोड की लगभग 10 किलोमीटर की सड़क खस्ताहाल बनी हुई है जिसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल से लेकर पीएमजीएसवाई के विभागीय अधिकारियों को कई बार कर चुके हैं। कहा कि मामला डीएम के जनता दरबार में भी उठाया गया किन्तु अब तक कोई भी कार्यवाहीं नही हो पाई है व सड़क मार्ग जानलेवा बना हुआ है। बताया कि मोटर मार्ग पर सुरक्षा पैराफिट भी नहीं लगाए गए हैं,जिससे पहले भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। संजय रावत ने कहा कि इस मोटर सड़क का एलाइमेंट भी गलत हुआ है। जिसका निर्माण के दौरान भी ग्रामीणों ने विरोध किया था सड़क पर 10 से ज्यादा खतरनाक मोड़ दिये गए हैं जिनकी चौडाई भी बेहद कम है।जिस कारण आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं।

ग्रामीण महावीर रावत ने बताया कि सड़क की जर्जर हालत दुर्घटना का कारण बनी हुई है। कहा कि जहां पर दुर्घटना हुई है वहां पर कई वर्षों से स्लाइडिंग जोन बना हुआ है। कहा कि कई बार इस संबंध में पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है किंतु अब तक विभाग इस ओर लापरवाह बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed