ब्रेकिंग: कर्णप्रयाग- ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग विभिन्न स्थानों पर मलबा आने से हुआ बाधित, पंती गदेरे में बादल फटने से विद्युत सब स्टेशन में घुसा मलबा।
बदलता गढ़वाल ब्यूरो,
नारायणबगड़/चमोली।
कर्णप्रयाग- ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग आमसोड, पंती, नलगांव सहित विभिन्न स्थानों पर मलबा आने से हुआ बाधित।
नलगांव और पंती गदेरे में फटा बादल, पंती में विद्युत सब स्टेशन में घुसा मलबा
शुक्रवार देर रात जनपद में हुई भारी बारिश के चलते कर्णप्रयाग ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग आमसोड, हारमनी, नलगाव, पंती, और बगोली में मलबा आने से बाधित हो गया है। जबकि पंती और नलगांव में बादल फटने से मार्ग पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया है। नारायणबगड़ के पास पंती में बादल फटने से विद्युत सब स्टेशन में मलबा और बोल्डर घुस गया जिससे ट्रांसफार्मर बहकर सड़क पर पहुंच गए। और कई वाहन मलबे की चपेट में आ गए। बीआरओ द्वारा मशीन लगाकर मलबा हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार देर शाम तक सड़क सुचारू हो सकती है।