ब्रेकिंग: गैस चोरी के गिरोह का हुआ पर्दाफाश, ग्रामीणों को लगाते थे चूना, प्रबंधक ने देहरादून की सप्लायर एजेंसी मन्नू इन्टरप्राइजेस को हटाएबगैस सप्लाई से।

गैस चोरी के गिरोह का हुआ पर्दाफाश, ग्रामीणों को लगाते थे चूना, प्रबंधक ने देहरादून की सप्लायर एजेंसी मन्नू इन्टरप्राइजेस को हटाएबगैस सप्लाई से।

थराली (चमोली)।
यदि आपके घर का गैस सिलेंडर जल्दी खत्म हो रहा है तो सावधान हो जाइए। हो सकता है कि आपके गैस सिलेंडर में दी जाने वाली गैस पहले ही चोरी की जा चुकी है। ऐसा ही मामला उत्तराखंड के जिला चमोली के सैनिक बाहुल्य गांव वाले सवाड़ में भी ऐसे ही एक गिरोह को पकड़ा है। जो गैस एजेंसी से आपके घर सप्लाई होने वाले सिलेंडरो से बीच में ही गैस चोरी करता था। गांव वासियों ने रंगे हाथों पकड़कर इस गिरोह के तीन सदस्यों को पकड़ लिया है। पकड़े गए इस गिरोह के 2 सदस्य निजी गैस एजेंसी में काम करने वाले बताए जाते हैं । जो एजेंसी के सिलेंडरों से गैस चुराकर, गैस टंकी को ग्राहकों के घर पहुंचा देते थे और किसी को भी शक नहीं होता था। कथित तौर पर रसोई गैस एवं कामर्शियल गैस सिलेंडरों से गैस एजेंसी के द्वारा दिए गए ठेकेदार के कर्मचारियों के द्वारा गैस रिफिलिंग करने के आरोप में गैस एजेंसी के प्रबंधक ने देहरादून की सप्लायर एजेंसी मन्नू इन्टरप्राइजेस को सप्लाई को हटा कर वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही हैं।

बता दें कि विगत दिवस विकास खंड देवाल के अंतर्गत सैनिक बाहुल्य गांव सवाड़ मोटर सड़क पर थराली की इंडेन गैस एजेंसी की सप्लाई एजेंसी मन्नू इन्टरप्राइजेस देहरादून के कर्मचारी के द्वारा गैस वाहन में गैस रिफिलिंग करने का उपकरण रखने का एक वीडियों तेजी के साथ सोशल मीडिया में वायरल हो रहा था।इस वीडियो में सवाड़ शहीद सैनिक मेले के अध्यक्ष आलम सिंह बिष्ट गैस वाहन के कर्मचारी से आवश्यक जानकारी लेते एवं मामले को प्रशासन के सामने लाने की बात करते दिखाई पड़ रहे थे। एक और जहां रसोई गैस के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है .वही गरीब लोगो की जेब भारी पड़ रही है। लोग रसोई गैस भरवाने में असमर्थ महसूस कर रहे हैं, लेकिन गैस चोरी का मामला सामने आने पर अफरा तफरी हो गई।

इंडेन गैस सर्विस के प्रबंधक प्रदीप सती ने बताया कि मामले की जांच करने के बाद प्रबंधकीय व्यवस्था के तहत मन्नू इन्टरप्राइजेस से गैस उपभोक्ताओं तक गैस सिलेंडर पहुंचाने का कार्य वापस ले लिया गया हैं। अब पुनः प्रबंधकीय व्यवस्था से वितरण का कार्य किया जाएगा। इसमें एक-दो दिन उपभोक्ताओं को परेशानी उठानी पड़ सकती हैं। प्रबंधक प्रदीप सती ने गैस उपभोक्ताओं से गैस सिलेंडरों को तोल कर एवं टूटी सील वाले सिलेंडरों को नही लेने की अपील की हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed