Breaking *यहाँ भालू के हमले में महिला हुई बुरी तरह घायल*
Breaking *यहाँ भालू के हमले में महिला हुई बुरी तरह घायल*
*भालू के हमले में महिला बुरी तरह घायल*
रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग जिले की बछन्स्यू क्षेत्र के कोल्ली गांव में जंगल में घास लेने गई एक महिला पर आज तू पर भालू ने अचानक हमला कर दिया, जिसमें महिला बुरी तरह घायल हो गई। महिला का उपचार बेस चिकित्सालय श्रीकोट मे चल रहा है
पहाड़ी क्षेत्रों में भालू कि हमले लगातार बढ़ते जा रहे है। रुद्रप्रयाग जिले कोल्ली गांव निवासी विनीता पत्नी प्रवीन रावत देवी आज सुबह जंगल मे घास लेने गई थी दोपहर के समय जब वह घास निकाल रही थी, तभी भालू ने उस पर हमला बोल दिया।
किसी तरह अपने को भालू को खुद से अलग किया तब तक शोर सुनकर वहां अन्य पहुंच गए। इसके बाद बुरी तरह घायल विनीता को घर लाया गया। जिसके बाद उपचार के लिए बेस चिकित्सालय श्रीकोट ले जाया गया।