*ब्रेकिंग:- यहां एक कार अनियंत्रित हो खाई में जा गिरी, दो की मौत, 2 घायल।*
*ब्रेकिंग:- यहां एक कार अनियंत्रित हो खाई में जा गिरी, दो की मौत, 2 घायल।*
ऋषिकेश: गुलर से पावकी देवी जाने वाली रोड पर एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां एक कार अनियंत्रित हो गई और खाई में जा गिरी।
इस दुर्घटना के वक्त कार में चार लोग सवार थे।जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है। वहीं महिला सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उन्हें ईलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।
यह पूरी घटना सोमवार सुबह के वक्त की है. जब मुनी की रेती थाना पुलिस को इसकी सूचना मिली कि गूलर से पावकी देवी जाने वाली रोड पर एक कार अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई.
सूचना मिलने के बाद गूलर से पुलिस घटनास्थल पर पहुंच और कड़े प्रयास से कार के अंदर से सभी को बाहर निकाला गया. इस दुर्घटना में एक युवक ने मौके पर ही अपनी जान गंवा दी. बाकी सभी को 108 आपातकालीन एंबुलेंस की मदद से हॉस्पिटल भेजा गया.