कर्णप्रयाग: परिवर्तन यूथ क्लब एवं कर्णप्रयाग महाविद्यालय के छात्रसंघ पदाधिकारियों” के संयुक्त तत्वाधान में “रक्तदान एवं रक्त समूह जांच शिविर” का किया गया आयोजन।

बदलता गढ़वाल ब्यूरो,
कर्णप्रयाग।

परिवर्तन यूथ क्लब एवं महाविद्यालय कर्णप्रयाग के छात्रसंघ पदाधिकारियों” के संयुक्त तत्वाधान में “रक्तदान एवं रक्त समूह जांच शिविर” का किया गया आयोजन।

शिविर में 14 यूनिट रक्तदान के साथ ब्लड समूह की गई जांच।

25वें “कारगिल विजय दिवस” के अवसर पर पिछले 13 वर्षों से उत्तराखंड में रक्तदान के क्षेत्र में अपना योगदान दे रहे “परिवर्तन यूथ क्लब एवं महाविद्यालय कर्णप्रयाग के छात्रसंघ पदाधिकारियों” के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान के लिए युवाओं को प्रेरित करने हेतु एक “रक्तदान एवं रक्त समूह जांच शिविर” का आयोजन किया गया। शिविर में डॉक्टर भगवती प्रसाद पुरोहित के नेतृत्व में उप जिला अस्पताल कर्णप्रयाग की मेडिकल टीम की मदद से 14 यूनिट रक्तदान किया गया। तथा साथ ही ब्लड समूह की जांच कर एक वृहद रक्तदाता रजिस्टर तैयार किया गया ताकि आपातकालीन जरूरत पड़ने पर स्पॉट ब्लड डोनेशन किया जा सके और किसी की जान बचाने में मददगार बन सकें।

शिविर में छात्रसंघ के सम्मानित अध्यक्ष प्रीतम नेगी, महासचिव राहुल धुनियाल, उपाध्यक्ष सलोनी नेगी, छात्रनेता राहुल गुसाईं, नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष मुकेश नेगी जी, अजय किशोर भंडारी जी, प्रविंद्र नेगी, महावीर नेगी, बिपिन रावत, लक्ष्मण रावत, सुनील सिंह, अनिल लडोला, देवेश सेमवाल तथा राकेश पुंडीर आदि ने रक्तदान किया। लगभग 80 लोगों के रक्त समूह की जांच कर रक्तदाता रजिस्टर बनाया गया। उन्होंने बताया कि आज के आयोजन का मुख्य प्रयोजन था।

शिविर में परिवर्तन यूथ क्लब के संस्थापक सुभाष गैरोला, विश्व विद्यालय प्रतिनिधि आयुष नेगी, देवराज रावत, आशीष नेगी, लक्ष्मण पटवाल, अनूप चौहान, रामदयाल, पुष्कर रावत, सूरज बिष्ट, गजपाल सोनी, अनिल राणा, देवेंद्र कंडवाल, दीपक शाह, अनिल नेगी, पंकज लडोला, महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य श्री अखिलेश कुकरेती जी, छात्र संघ के समस्त पदाधिकारी गण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed