बिरही-निजमुला मोटर मार्ग मलवा आने से जगह-जगह बाधित, ग्रामीण 5 किमी की पैदल दूरी कर पहुंच रहे गंतव्य तक।
बदलता गढ़वाल ब्यूरो,
गोपेश्वर।
बीती रात्रि को हुई भारी बारिश से बिरही-निजमुला मोटर मार्ग पर जगह जगह मलवा आने से बंद हो गया। बिरही से गाड़ी गाँव तक सड़क पर कई जगह भारी बोल्डर व मलवा आने से बंद हो गया है। ऐसे में घाटी के ग्रामीणों को 5 किमी पैदल दूरी तय कर अपने गंतब्यो को पहुंचना पड़ रहा। गाड़ी गधेरे के उफान से ग्रामीणों द्वारा पूर्व में गधेरे पर बनाया गया लकड़ी की बैकल्पिक पैदल पुलिया भी बह गई है। जिससे गाँव के स्कूली बच्चे 1 किमी अतिरिक्त दूरी तक कर स्कूल पहुंच रहे हैं। वही गाँव के पैदल रास्ते व कृषि भूमि भी जगह जगह छतिग्रस्त हो गई है।