*बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान के तहत गोपेश्वर में निकली बाइक जागरूकता रैली।

बदलता गढ़वाल न्यूज,
गोपेश्वर।

*जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया पुलिस और होमगार्ड की महिला जवानों की रैली का रवाना*

जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने शनिवार को बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान के दस वर्ष पूर्ण होने पर महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की ओर से आयोजित बाइक जागरुकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में पुलिस और होमगार्ड की महिला जवानों के साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्तीयों ने भाग लिया। रैली के माध्यम से आम जनता को बेटी के संरक्षण और संवर्द्धन को लेकर जागरुक किया गया। रैली जिलाधिकारी कार्यालय से गोपेश्वर मुख्य बाजार तक आयोजित की गई।

जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान के दस वर्ष पूर्ण होने पर जनपद में जागरुकता अभियान संचालित किए जा रहे हैं। जिसके तहत जनपद में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से बेटियांे के संरक्षण को लेकर आमजन को जागरुक किया जा रहा है। साथ जनपद में बेटियों के स्वास्थ्य को लेकर भी एनीमिया की जांच, स्कूलों में बालिकाओं के लिये पाठ्य सामग्री वितरण के साथ अन्य आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि अभियान के माध्यम से जहां बेटियों के संरक्षण को लेकर लोगों में संवेदनशीता बढ़ी है। वहीं जनपद में लिंगानुपात में भी सुधार आ रहा है।

जिला परियोजना अधिकारी हिमांशु बडोला ने बताया कि बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान के 10 वर्ष पूर्ण होने पर 22 जनवरी से 8 मार्च तक जागरूकता अभियान संचालित किए जाएंगे। जिसके तहत जागरूकता रैलियों, शपथ कार्यक्रम और गोष्ठियों का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान आमजन बेटियों के संरक्षण के लिए जागरूक करने के साथ ही बालिका सुरक्षा के लिए पीसीपीएनडीटी एक्ट और विभाग की ओर से बेटियों के लिए संचालित केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। कहा कि कार्यक्रम के समापन पर जनपद में विभिन्न क्षेत्रों में अपनी विशिष्ट पहचान रखने वाली महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा।

इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी नंदन कुमार, सीडीपीओ मुकेश कुमार, मीना तिवारी सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed