*बिग ब्रेकिंग: मौसम ने फिर बदली करवट, बद्रीनाथ और केदारनाथ में बर्फबारी।*
*बिग ब्रेकिंग: मौसम ने फिर बदला करवट, बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम में हई बर्फबारी।*
*उच्च हिमालयी क्षेत्रो में एक बार फिर से बर्फबारी।*
बाबा केदार और बद्रीनाथ धाम ने ओढ़ी बर्फ की चादर।
जबकि चारधाम यात्रा के कुछ ही दिन है शेष।
देहरादून- उत्तराखंड में मौसम ने आज से अपनी करवट बदल ली है। जी हां, मौसम विभाग की माने तो प्रदेश में अगले आज और कल विभिन्न जिलों में बारिश, ओलावृष्टि के साथ तेज आंधी चलने की चेतावनी जारी की है। साथ ही 20 और 21 अप्रैल के लिए विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह के अनुसार उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़ व गढ़वाल मंडल के सभी जिलों में कहीं- कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने, बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है। बता दे देहरादून, उत्तरकाशी, पौड़ी, हरिद्वार जिलों में कहीं-कहीं 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।
इसके तहत सभी जिलों को विभाग द्वारा अलर्ट जारी कर दिया गया है। साथ ही आपको बताते चलें कि मौसम के ऐसे मिजाज को देखते हुए विभाग ने किसानों को विशेष रूप से सतर्क रहने की हिदायत दी है, क्योंकि बारिश और तेज आंधी से गेहूं समेत कई अन्य फसलों को नुकसान पहुंच सकता है।