यूपी के लखनऊ में बड़ा हादसा, चार मंजिला इमारत ढही। कई लोगों के हताहत होने की आशंका, तीन शव बरामद
लखनऊ(यूपी)। यहाँ आज देर शाम एक बड़ा हादसा हो गया है। हादसे में कई लोगों के हताहत होने की आशंका है।
राजधानी के हजरतगंज इलाके में एक चार मंजिला इमारत भरभराकर गिर गई है। लोगों का कहना है कि इमारत के गिरने से एक बड़ा धमाका हुआ। आलिया अपार्टमेंट नामक इस इमारत में दो दर्जन से अधिक लोगों के दबे होने की आशंका है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ मौके पर पहुंच कर बचाव व राहत कार्य में जुट गई है। अभी तक तीन लोगों के शव मिले हैं। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक मौके पर पहुंच गये हैं। उन्होंने बताया कि कि तीन शव बरामद हो चुके हैं। पुलिस के उच्चाधिकारी भी घटनास्थल पर मौजूद हैं।
प्रशासन द्वारा घटनास्थल पर एंबुलेंस भेजी गई है। जेसीबी मौके पर है और मलबे में दबे लोगों को बचाने के प्रयास में जुट गई है। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने अधिकारियों को मौके पर पहुंच कर बचाव व राहत कार्य जारी रखने के निर्देश दिये हैं। साथ ही घायलों को तुरंत समुचित इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।