बद्रीनाथ: शराब के नशे में यात्रियों को टक्कर मारकर घायल करने वाले ट्रक चालक व परिचालक को बद्रीनाथ पुलिस ने किया गिरफ्तार, वाहन को किया सीज।

बदलता गढ़वाल ब्यूरो,
देहरादून।

बद्रीनाथ धाम में मुख्य बाजार में तेज गति से आ रहे डंफर की टक्कर से चार यात्री चोटिल हुए हैं। घायलों का उपचार स्थानीय चिकित्सालय में किया जा रहा है। पुलिस ने डंपर चालक व हैल्पर को गिरफ्तार कर वाहन को सीज किया गया है।

बताया गया कि सांय को एक डंपर मनीषा गेस्ट हाउस के पास बद्रीनाथ मुख्य बाजार में तेजी से आया ,‌बताया गया कि चालक वाहन को लापरवाही से चलाकर चार लोगों को गंभीर रूप से घायल कर घटनास्थल से भाग गया।इस दौरान माणा तिराहे पर फिर फायर टेंडर को टक्कर मारने के बाद आगे जाकर सार्वजनिक शुलभ सौंचालय माणा रोड़ के गेट, बाहरी दीवार से टक्कर भी मारी। इस दौरान चालक‌ ने भागने का प्रयास भी किया। घटना में मनीषा गेस्ट हाउस बद्रीनाथ धाम के पास खड़े दो तीर्थयात्रियों सहित रिलायंस गेस्ट हाउस में कार्यरत सफाई नायक चोटिल हुआ है जिनको स्थानीय निवासियों ने एम्बुलेंस से घायलों को प्राथमिक उपचार हेतु सरकारी चिकित्सालय लेकर जाया गया।

चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद अशोक कुमार सोनी को कूल्हे में फैक्चर,संतोष को हेड इंजरी,सोने को पसलियों में चोट होने के कारण जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है।

पुलिस ने वाहन चालक अजय रावत पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी बिरही बौना पोस्ट छिनका जनपद चमोली व हैल्पर गोपाल जोशी पुत्र ललिता प्रसाद जोशी निवासी नारायण बगड़ थराली जनपद चमोली को गिरफ्तार कर लिया है। चालक व परिचालक को गिरफ्तार कर थाना बद्रीनाथ लाया गया। जहाँ मेडिकल परीक्षण के उपरान्त दोनों अभियुक्तों की परीक्षण रिपोर्ट में शराब का सेवन किये जाने की पुष्टि हुई है। वादी धर्मेन्द्र निवासी बिजनौर उत्तर प्रदेश की तहरीर के आधार पर कोतवाली श्री बद्रीनाथ में मु0अ0सं0-04/24, धारा-281/125(A)(B)/324 BNS के तहत अभियोग पंजीकृत कर डम्पर को सीज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed