बी.एड. के प्रशिक्षार्थियों ने 77वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर दी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति।
बदलता गढ़वाल: बी.एड. के प्रशिक्षार्थियों ने 77वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर दी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति।
गोपेश्वर। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर के बी.एड. विभाग के प्रशिक्षणार्थियों ने महाविद्यालय सभागार में विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। जिसमें देशभक्ति गीत, समूह गीत, नुक्कड़ नाटक, एकल गीत, लोक नृत्य, लोक गीत, लोक नृत्य, समूहगान आदि थे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रभारी प्राचार्य प्रो. एमके उनियाल ने कहा कि आजादी के लिए हमारे अनेकानेक वीर योद्धाओं ने अपने प्राणों की आहुति दी है इसलिए हमें यह पल प्राप्त हुआ है और इसे हमें सदैव संभाल कर रखना चाहिए।
बीएड की विभागाध्यक्ष प्रो. चन्द्रावती जोशी ने कहा कि आज देश नित नए प्रगति के पथ पर अग्रसर है जो हमारे देश के लिए सौभाग्य की बात है और हमें भी अपने कार्यों को निष्ठावान होकर करना चाहिए और उसी में हम सबकी देश भक्ति निहित होगी।
इस अवसर पर प्रो. अमित जायसवाल, डॉ हिमांशु बहुगुणा, डॉ विधि ध्यानी, डॉ. एसएस रावत, डॉ एसके लाल, डॉ राजेश मौर्य, डॉ अरविन्द भट्ट, डॉ. बीसीएस नेगी, डॉ बबिता, डॉ समीक्षा, डॉ सरिता पंवार, डाॅ. एसी कुकरेती, डाॅ ममता असवाल, डाॅ कुलदीप नेगी, डाॅ चंद्रेश जोगेला, डाॅ. एसएल बटियाटा, डाॅ. अखिल चमोली, डाॅ. मनोज नौटियाल आदि उपस्थित रहे।