निजमुला इंटर कॉलेज भवन निर्माण में देरी, आक्रोशित अभिभावक संघ ने आमरण अनशन किया शुरू।
बदलता गढ़वाल न्यूज,
निजमुला/गोपेश्वर।
रा0 इं0 का0 निजमुला में भवन निर्माण में हो रही देरी पर अभिभावक संघ द्वारा जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपने के बावजूद विद्यालय भवन निर्माण में हो रही देरी पर आक्रोशित अभिभावक संघ ने आमरण अनशन किया शुरू।
दशोली ब्लॉक के राजकीय इंटर कॉलेज निजमुला में ग्रामीण निर्माण विभाग द्वारा विद्यालय भवन का निर्माण कार्य आज भी कछुआ चाल से चल रहा है। इसको लेकर अभिभावक संघ द्वारा जिलाधिकारी चमोली को एक सप्ताह पूर्व ज्ञापन सौंप कर कार्य में तेजी लाने की मांग की गई थी। लेकिन एक सप्ताह बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है। आक्रोशित अभिभावक संघ ने सोमवार से आमरण अनशन शुरू कर दिया है।
अभिभावक संघ के अध्यक्ष व पूर्व प्रधान बृजलाल ने कहा कि राजकीय इंटर कालेज निजमुला में ग्रामीण निर्माण विभाग द्वारा भवन निर्माण का कार्य कछुआ चाल से हो रहा है। जिससे 200 से अधिक नौनिहालों के पठन-पाठन कार्य प्रभावित हो रहा है। जिसको लेकर जिलाधिकारी चमोली को ज्ञापन सौंप कर मामले में कार्रवाई की मांग की गई थी। लेकिन एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी स्थिति में कोई सुधार नहीं आया है। जिसको लेकर आज से हम आमरण अनशन शुरू कर रहे हैं। जब तक भवन निर्माण कार्य में तेजी नहीं लाए गई तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
आमरण अनशन में बैठने वाले अभिभावक संघ के अध्यक्ष व पूर्व प्रधान व्यारा बृजलाल, एसएमसी के अध्यक्ष भीम सिंह फरस्वान सामाजिक कार्यकर्ता रघुवीर सिंह फरस्वान आदि लोग शामिल है।