*विभागीय परिषद कला संकाय और अंग्रेजी विभाग का अभिनव प्रयोग, मौखिक परीक्षा के साथ-साथ पौधरोपण कार्य भी किया गया।*
*राठ महाविद्यालय पैठाणी (पौड़ी) के विभागीय परिषद कला संकाय और अंग्रेजी परिषद ने शुरु किया अभिनव प्रयोग।
*मौखिक परीक्षा के साथ-साथ पौधारोपण कर छात्र – छात्राओं को किया सम्मानित।*
पर्यावरण संरक्षण का दिया सन्देश।
*पैठाणी। अंग्रेजी विभाग परिषद् राठ महाविद्यालय पैठाणी पौड़ी गढ़वाल द्वारा मौखिक परीक्षा के साथ-साथ अनेक कौशल विकास के कार्यक्रम आयोजित किय गए। जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं नें प्रतिभाग किया । अंग्रेजी विभाग के प्रमुख व कार्यक्रम के संयोजक डॉ0 अखिलेश कुमार सिंह नें बताया की प्रत्येक विधार्थी को पृथक-पृथक टॉपिक पर अपनीं बात रखनें को प्रोत्साहित किया गया । जिसमें साहित्य समीक्षा, अनुसंधान के परिचय व प्रकार तथा प्लेग्रिजम जैसे समसामयिक विषयों पर छात्र-छात्राओं द्वारा बेबाक टिप्प्पणियां प्रस्तुत की गईं। कु0 मीनाक्षी, सुमित नेगी, प्रियांशु नेगी,कु0 शिवानी और कु0 हिमानी नें उपरोक्त विषयों पर अपनी बातों को ज्यादा असरदार ढंग से रखा। छात्र-छात्राओं द्वारा इस अवसर पर पौधारोपण का कार्यक्रम भी रखा गया ।
छात्र/छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रजातियों के पौधों को गमले में रोपणें से पहले उस पौधे के मूल्याँकन/ उपयोगिता और उस के गुण धर्मों की समीक्षा भी की । संयोजक डॉ0 अखिलेश कुमार सिंह नें कहा की कैक्टस, जिरेनियम, सांग ऑफ इंडिया जैसे अनेक महत्वपूर्ण पौधों को रोपा गया । जिसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी भी स्वयं छात्रों द्वारा ली गई। इस कार्यक्रम में गत वर्ष की बी0एड की परीक्षा में सफल हुए अनेक पूर्व छात्राओं को भी सम्मानित किया गया । जिसमें कु0 भावना, कु0 डिम्पल कु0 समानता कु0 किरण व कु0 श्वेता प्रमुख रहे।
अपनें बेहतर प्रदर्शन के बाद उपस्थित प्राचार्य डॉ0 जितेन्द्र कुमार नेगी नें संतोष व्यक्त करते हुए कहा की छात्रों को इस तरह के कार्यक्रमों से अनेक बोद्धिक और मानसिक लाभ प्राप्त होते हैं , उन्हें इस तरह के प्रोग्रामों में लगातार सहभागिता करनी चाहिये। इस मौके पर डॉ0 देव कृष्ण थपलियाल डॉ0 शिवेंद्र कुमार सिंह, डॉ0 राजकुमार पाल में भी अपनी बात रखी।
बाद में अंग्रेजी विभाग के प्रमुख व कार्यक्रम क़े संयोजक डॉ0 अखिलेश कुमार सिंह ने सभी का आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया।