जनपद में भारी बारिश का अलर्ट जारी, बुधवार को भी चमोली में बंद रहेंगे सभी विद्यालय

बदलता गढ़वाल न्यूज,
गोपेश्वर।

मौसम विभाग द्वारा जनपद में अगले 24 घंटे के लिए जारी भारी बारिश का अलर्ट को लेकर जिला प्रशासन ने बुधवार को भी जनपद चमोली में कक्ष 1 से 12 तक के सभी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया है। लगातार पिछले दो दिनों से जनपद में भारी बारिश जारी है जिससे सुरक्षा की दृष्टि से जिल प्रशासन ने यह आदेश जारी किया। साथ ही सभी अधिकारियों को किसी भी आपात स्थिति में अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं।