मध्य प्रदेश में हवाई दुर्घटना । दुर्घटना में सुखोई-30 और मिराज-2000 लड़ाकू विमान क्रेश।
मध्य प्रदेश। एम पी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहाँ दो लड़ाकू विमानों के आपस मे क्रेश होने की घटना बताई जा रही है।
ANI समाचार न्यूज एजेंसी के मुताबिक मुरैना के पास सुखोई-30 और मिराज-2000 क्रेश हो गए हैं। दोनों लड़ाकू विमान अभ्यास कर रहे थे तभी अचानक यह घटना हो गई।
जानकारी के अनुसार विमान हादसा एमपी में पहाड़गढ़ से करीब पांच किमी दूरी पर मड़वाली माना कि पास हुआ है। वहां के लोगों भयंकर आवाज सुनाई दी तो जब वे मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा वहाँ विमान का मलबा बिखरा पड़ा है और आग लगी है। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन मौके के लिए रवाना हो गए हैं।
पुलिस अधिकारी के अनुसार अभी तक घटना का पता नही चल पाया है। दुर्घटना में एक की मौत व 2 अन्य लोगो की घायल होने की खबर है।