गोपेश्वर: विधानसभा उप चुनाव की तैयारियों को लेकर अपर जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रेस पदाधिकारियों और राजनीतिक दलों के साथ की बैठक।
बदलता गढ़वाल न्यूज
गोपेश्वर।
चमोली जिले की 04-बदरीनाथ विधानसभा में उपचुनाव को लेकर भारत चुनाव आयोग की ओर से आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है। आयोग की ओर से आगामी 10 जून को उप चुनाव को लेकर की तिथि घोषित की गई है। जिसे लेकर सोमवार को अपर जिला निर्वाचन अधिकारी अभिनव शाह ने राजनीतिक दलों और प्रेस प्रतिनिधियों के साथ बैठक करते हुए उप चुनाव कार्यक्रम की विस्तृत से जानकारी दी।
जिला सभागार में आयोजित बैठक के दौरान अपर जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 04-बदरीनाथ विधानसभा में होने वाले उपचुनाव को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। जहां आदर्श आचार संहित लागू होने के साथ ही एफएसटी टीमों को सक्रिय कर दिया गया है। वहीं अन्य तैयारियां भी शुरु कर दी हैं।
उन्होंने बताया बदरीनाथ विधानसभा में कुल 1 लाख 2 हजार 145 मतदाता है। जिनमें से 52 हजार 485 पुरुष, 49 हजार 658 महिला तथा 2 अन्य मतदाता है। विधानसभा में 210 मतदेय स्थल हैं। चुनाव प्रक्रिया की जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में आगामी 15 जुलाई तक आदर्श आचार संहिता प्रभावी रहेगी। इससे पूर्व 14 जून को अधिसूचना जारी की जाएगी। 21 जून को नामांकन की अंतिम तिथि, 24 जून को नामांकन पत्रों की जांच, 26 जून को नाम वापसी अंतिम तिथि, 10 जुलाई को मतदान व 13 जून को मतगणना की तिथि निर्धारित की गई है।