ब्रेकिंग: नाबालिग के साथ दुष्कर्म एवं जान से मारने की धमकी देने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

बदलता गढ़वाल न्यूज,
गोपेश्वर।
गुरुवार को एक नाबालिग वादिनी द्वारा कोतवाली कर्णप्रयाग पर प्रार्थना पत्र देते हुए आरोप लगाया गया कि आकाश पुजारी पुत्र श्री जगदम्बा प्रसाद, निवासी ग्राम पुजारी गांव, थाना कर्णप्रयाग, उम्र लगभग 27 वर्ष ने उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया, चाकू से हमला कर उसे घायल किया तथा मारपीट करते हुए घटना की जानकारी किसी को देने पर उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी।
वादिनी की तहरीर पर कोतवाली कर्णप्रयाग में मु0अ0सं0 40/25 अंतर्गत धारा 64(1), 96, 351(3), 115(2) BNS तथा धारा 3/4 पोक्सो एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया।
मामला महिला संबंधी गंभीर अपराध से संबंधित होने पर पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार द्वारा अभियुक्त की तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश जारी किए गए। पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियुक्त आकाश पुजारी को गिरफ्तार कर विधिक प्रक्रिया के अंतर्गत माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।