हादसा: बालखिला नदी में नहाने गया युवक बहा, पुलिस और DDRF ने अलकनंदा और बालखिला नदी के संगम से शव को किया बरामद।

Oplus_131072

बदलता गढ़वाल ब्यूरो,
गोपेश्वर।
मंगलवार को कोठियाल सैन के पास बालखिला नदी में दोस्तों के साथ नहाने गया एक युवक बह गया। युवक के बहने के बाद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद थाना चमोली पुलिस और डीडीआरएफ की टीम घटना स्थल पर पहुंची। पुलिस एवं DDRF की टीम ने 2किलोमीटर दूर अलकनंदा नदी और बालखिला नदी के संगम के पास से युवक का रेस्क्यू किया गया। एंबुलेंस की सहायता को युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों द्वारा युवक को मृत घोषित किया गया।
युवक की पहचान गोपेश्वर नैगवाड़ निवासी प्रांजल पंखोली पुत्र सुरेंद्र पँखोली उम्र 18वर्ष के रूप हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *