हादसा: यहां पेट्रोल पंप के पास टेम्पो और बस की जोरदार भिड़ंत, टेम्पो वाहन चालक और उसमें सवार एक महिला घायल, अन्य यात्रियों को आई मामूली चोट।
बदलता गढ़वाल ब्यूरो,
ज्योतिर्मठ(जोशीमठ)।
झड़कुला पेट्रोल पंप के पास टेम्पो और बस की जोरदार भिड़ंत, टेम्पो वाहन चालक और उसमे सवार एक महिला घायल, अन्य यात्रियों को आई मामूली चोट।
सेलंग के समीप झड़कुला पेट्रोल पंप के सामने एक टेम्पो वाहन और बस के बीच जोरदार टक्कर हो गयी है। टक्कर इतनी भयंकर हुई कि वाहन चालक और एक महिला घायल हो गए जबकि अन्य यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ज्योतिर्मठ से सेलंग के तरफ जा रही बस ओवर स्पीड में थी और गलत दिशा में चल रही थी जिस कारण ज्योतिर्मठ के तरफ जा रहे टेम्पो वाहन से जबरदस्त भिड़ंत हो गयी। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि टेम्पो वाहन के एक साइड का पूरा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया जिसमें टेम्पो का वाहन चालक और एक महिला अंदर ही फंस गई। मौके पर पुलिस और एसडीआरएफ तथा स्थानीय लोगों ने पहुंच कर कड़ी मसक्कत के बाद वाहन चालक और महिला को बाहर निकाला जिन्हें पुलिस के वाहन और एक निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ज्योतिर्मठ भेजा गया।
टेम्पो में सवार लोगों को चालक और महिला के अलावा अन्य को मामूली चोटें आई है जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ज्योतिर्मठ भेजा गया। घटनास्थल पर पुलिस की टीम उपस्थित है और एक-एक कर अन्य यात्रियों को भी अस्पताल पहुंचा रही है।